दीपावली को लेकर 250 से अधिक लाइनमैन की प्रतिनियुक्ति
Over 250 linemen deputed for Diwali
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली के त्योहार को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक 250 से अधिक लाइनमैन की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही फ्यूज कॉल सेंटर, पावर सबस्टेशन और जूनियर इंजीनियरों के संपर्क नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा. इसके नंबर इस प्रकार हैं: लैंडलाइन: 0621 – 2210001 से 3 मोबाइल: 9264456401, 9264456432 पश्चिमी डिवीजन: 9031633840 सभी क्षेत्र को उनके सेक्शन में स्थित पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने सभी अभियंताओं को विशेष सावधानी बरतते हुए निर्देश जारी किए हैं. सभी कार्यपालक अभियंता आपूर्ति की समीक्षा और मॉनीटरिंग करेंगे, जबकि कनिष्ठ और सहायक अभियंता पीएसएस से समन्वय बनाकर लगातार निगरानी रखेंगे. उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि वे बिजली पोल, तार और ट्रांसफॉर्मर से दूरी बनाए रखते हुए पटाखे जलाएं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न्यूनतम रहे. इसके अलावा, यदि किसी स्थान पर बिजली में आग लगने की सूचना मिले, तो स्थानीय टीम तुरंत दुरुस्त करेगी. फ्यूज कॉल की शिकायत आने पर उसे तुरंत ठीक किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
