आंधी पानी में 250 से अधिक बिजली पोल टूटे, कई गांवों में अभी तक आपूर्ति बाधित
आंधी पानी में 250 से अधिक बिजली पोल टूटे, कई गांवों में अभी तक आपूर्ति बाधित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एक दिन पहले आये आंधी पानी में बिजली कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. वहीं अभी भी कई ग्रामीण इलाके हैं जहां 24 घंटे से अधिक से बिजली गायब है. वहां लोगों के घरों के इनवर्टर तक फेल हो चुके हैं और मोबाइल चार्ज करने तक के लिए बिजली उपलब्ध नहीं है. शहरी क्षेत्र में हरिसभा चौक पर शनिवार की पूरी रात बिजली गायब रही. रविवार की सुबह करीब सात बजे के आसपास बिजली चालू हुई. वहीं ग्रामीण इलाकों की स्थिति शहर की तुलना में बहुत ही खराब है. बिजली चालू भी हुई तो उसकी आवाजाही लगी हुई है. कांटी के उपभोक्ता विजय ने बताया कि धमौली रामनाथ पूर्वी चंद्रभान टोला में शुक्रवार की रात से बिजली गायब है जो रविवार की शाम तक चालू नहीं हो पायी. इसके अलावा मोतीपुर, मनियारी आदि इलाकों में कई ग्रामीण इलाकों में अब तक अंधेरा छाया हुआ है. बिजली कंपनी के अभियंताओं की मानें तो जिले में करीब 250 से अधिक बिजली के पोल ध्वस्त होने, दस डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर का स्ट्रक्चर, 60 से अधिक वी-क्रॉस डैमेज हुए हैं. इसके अलावा केबल व तार भी ध्वस्त हुए है. बिजली कंपनी के अधिकारियों की मानें तो 90 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में बिजली को रि-स्टोर कर दिया गया है, लेकिन अभी भी दस प्रतिशत इलाके जहां अधिक क्षति है वहां कल सुबह दस बजे तक बिजली चालू करने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
