Muzaffarpur : एक ही रात तीन पशुओं की चोरी से आक्रोश
Muzaffarpur : एक ही रात तीन पशुओं की चोरी से आक्रोश
कांटी. थाना क्षेत्र की तीन जगहों पर शुक्रवार की देर रात पशु चोरों ने दरवाजे पर से दो भैंस और एक गाय की चोरी कर ली. शनिवार को तीनों पशुपालक ने थाने में आवेदन दिया है. घटना से क्षेत्र के पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है. मधुबन निवासी गोपालक शंभू चौधरी के दरवाजे पर स्थित बथान से गाय, जबकि कांटी के कुंदन कुमार और सरमसपुर निवासी विजय कुमार के बथान से भैंस की चोरी कर ली गयी है. आवेदकों के अनुसार, उनकी गाय और भैंस की कीमत लगभग एक-एक लाख के आसपास थी. कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें चोर गाय और भैंस को खोलकर ले जाते हुए दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
