विस चुनाव को लेकर जिले में चार हजार वाहनों की आवश्यकता

विस चुनाव को लेकर जिले में चार हजार वाहनों की आवश्यकता

By KUMAR GAURAV | October 7, 2025 9:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले निर्देश के बाद वाहन कोषांग की ओर से वाहनों की उपलब्धता का आकलन शुरू कर दिया गया है. जिला परिवहन कार्यालय ने जिले में मौजूद बूथों की संख्या के आधार पर वाहनों की अनुमानित जरूरत का आंकलन किया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, चुनावी कार्यों के लिए करीब चार हजार वाहनों की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही मार्गदर्शिका के अनुसार कुल वाहनों की संख्या का 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व में रखा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके. निर्वाचन कार्य के दौरान बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है. अधिकारियों के अनुसार, 2020 के मुकाबले इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी है, इसलिए वाहनों की आवश्यकता भी स्वाभाविक रूप से अधिक होगी. वाहनों का चयन मतदान केंद्रों, सेक्टर और जोन स्तर पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती और सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से मिले निर्देश के तहत विगत चुनाव और वर्तमान समय में बूथों की संख्या के आधार अनुमानित रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया गया है. मोटर फेडरेशन के साथ शीघ्र एक और बैठक की जायेगी.

परिवहन मुख्यालय द्वारा तय किया गया माइलेज व किराया

गाड़ी के प्रकार : माइलेज प्रति लीटर : किराया प्रतिदिन

– बस (50 सीट) : 3 किमी : 3500 रुपया

– बस (40 से 49 सीट) : 4 किमी : 3200 रुपया

– मिनी बस (23 से 39 सीट) : 5 किमी : 2500 रुपया

– मैक्सी-सीटीराइड, विंगर, ऑटो ट्रैवलर : 8 किमी : 2000 रुपया

– छोटी कार (सामान्य) : 12 किमी : 1000 रुपया

– छोटी कार (एसी) : 10 किमी : 1100 रुपया

– ट्रैकर, जीप, कमांडर, जिप्सी : 10 किमी : 1000 रुपया

– बोलेरो, सूमो, मार्शल (सामान्य) : 12 किमी : 1200 रुपया

– जाइलो, बोलेरो, सूमो, मार्शल (एसी) : 10 किमी : 1500 रुपया

– स्कॉपियो, क्वालिस, टवेरा (एसी) : 10 किमी : 1900 रुपया

– इनोवा, सफारी (एसी) : 10 किमी : 2100 रुपये

– इनोवा क्रिस्टा (एसी) : 9 किमी : 3000 रुपये

– बाइक : 40 किमी : 350 रुपये

– भारी मालवाहक (भार 12000 से 16200 किग्रा) : 4 किमी : 2500 रुपये

– कंटेनर (भार 16201 से 25000 किग्रा) : 3 किमी : 3200 रु पये

– कंटनेर (भार 25000 किग्रा व उपर) : 2.5 किमी : 3500 रुपये

– मध्यम मालवाहक (7501 से 11999 किग्रा) : 6 किमी : 1700 रुपये

– सीएनजी कार, आरटिका एक्सएल : प्रति केजी 18 किमी : 2100 रुपये

– सीएनजी बस (40 से 49 सीट) : प्रति केजी 4 किमी : 3200 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है