20 सितंबर तक मौका : अपनी जमीन के कागजात की गलती ठीक कराएं
20 सितंबर तक मौका : अपनी जमीन के कागजात की गलती ठीक कराएं
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजस्व विभाग द्वारा जमाबंदी और परिमार्जन को दुरुस्त करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 20 सितंबर तक चलेगा. इस महाअभियान का उद्देश्य राजस्व रिकॉर्ड को पूरी तरह से सटीक और त्रुटिहीन बनाना है.सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि वे इस काम को समय सीमा के भीतर पूरा करें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. राजस्व विभाग ने अपील की है कि जमाबंदी या जमीन के रिकॉर्ड में कोई त्रुटि है, तो वे इस अभियान के दौरान संबंधित कार्यालय में संपर्क करें और उसे दुरुस्त कराएं. इससे भविष्य में होने वाली कानूनी और प्रशासनिक परेशानियों से बचा जा सकेगा. अभियान का मुख्य उद्देश्य जमाबंदी सुधार: राजस्व अधिकारियों को सभी लंबित और त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है. यह तय किया जाएगा कि सभी भू-स्वामियों के रिकॉर्ड सही हों. परिमार्जन: ऑनलाइन डेटा में दर्ज त्रुटियों को सुधारने के लिए परिमार्जन की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. इसमें नामों, रकबे या अन्य विवरणों में हुई गलतियों को ठीक किया जाएगा ताकि डिजिटल रिकॉर्ड सही हो.वही, वर्षों से लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा, जिससे लोगों को अनावश्यक देरी और परेशानी से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
