कारगिल दिवस पर पूर्व सैनिकों ने वीर सपूतों को किया नमन

कारगिल दिवस पर पूर्व सैनिकों ने वीर सपूतों को किया नमन

By PRASHANT KUMAR | July 26, 2025 8:50 PM

उपमुख्य संवाददताा, मुजफ्फरपुर

पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ने शनिवार को एसकेएमसीएच रोड स्थित एक होटल में कारगिल दिवस मनाया. कार्यक्रम में एयरफोर्स एसोसिएशन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद की विभिन्न शाखाओं व पूर्व सैनिकों का उल्लेखनीय योगदान रहा. विशिष्ट अतिथि सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह ने भारतीय सेना की वीरता और अनुशासन पर प्रकाश डाला. नगर विधायक श्री विजेंद्र चौधरी, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह व बरुराज विधायक अरुण कुमार सिंह ने भी भारतीय सैनिकों के बलिदान और सेवाभाव की सराहना की. वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के अमर सपूतों के त्याग, वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है. सेवानिवृत्त कैप्टन बसंत कुमार ने कारगिल युद्ध के अनुभव को साझा किया. इस मौके पर संगठन के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एमपी सिंह व प्रदेश महासचिव नायक हरीश पांडेय ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में अध्यक्ष दीनबंधु शाही, सचिव वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, आनंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है