मुजफ्फरपुर नगर निगम के पुराने रिकॉर्ड होंगे डिजिटल, पटना की टीम ने की जांच
मुजफ्फरपुर नगर निगम के पुराने रिकॉर्ड होंगे डिजिटल, पटना की टीम ने की जांच
::: पटना से आयी अभिलेखागार निदेशालय की चार सदस्यीय टीम ने अभिलेखागार में रखे पुराने दस्तावेज को देखा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम के रिकॉर्ड रूम में दशकों से धूल फांक रहे पुराने और ऐतिहासिक दस्तावेजों को अब सुरक्षित किया जायेगा. मंगलवार को पटना से अभिलेखागार निदेशालय की एक विशेषज्ञ टीम मुजफ्फरपुर पहुंची, जिसने इन दस्तावेजों को संरक्षित करने के तरीकों का जायजा लिया. अभिलेख निदेशक डॉ मो फैसल अब्दुल्लाह के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय टीम ने नगर निगम के रिकॉर्ड रूम का गहन निरीक्षण किया. टीम ने देखा कि समय के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खराब हो रहे हैं और उनके नष्ट होने का खतरा है. इस स्थिति को देखते हुए, टीम ने इन सभी दस्तावेजों को डिजिटाइज करने का सुझाव दिया, ताकि इन्हें भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सके. डॉ अब्दुल्लाह ने बताया कि टीम एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट में दस्तावेजों की वर्तमान स्थिति, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय और डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया का खाका होगा. एक बार रिपोर्ट तैयार होने के बाद, इन अभिलेखों को सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस पहल से न केवल नगर निगम के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स संरक्षित होंगे, बल्कि आम नागरिकों को भी पुराने दस्तावेजों को देखने या उनकी कॉपी प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी. बता दें कि यह टीम पूर्व में जिला अभिलेखगार का भी निरीक्षण कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
