कमेटी के गठन पर आपत्ति

कमेटी के गठन पर आपत्ति

By LALITANSOO | April 27, 2025 7:17 PM

मुजफ्फरपुर.

बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने प्राचार्य पद के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए बनी कमेटी के गठन पर आपत्ति की है. आरोप लगाया है कि इस कमेटी के सदस्यों में शामिल एक-दो के अलावा शेष सभी स्वयं प्राचार्य पद की योग्यता नहीं रखते हैं. जो प्रोफेसर खुद प्राचार्य बनने की पात्रता नहीं रखते हैं, उन्हें किस आधार पर प्राचार्य के दस्तावेज सत्यापन कमेटी में शामिल किया गया. प्राचार्य पद के लिए दस्तावेज सत्यापन कमेटी के सदस्यों को प्राचार्य पद के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना चाहिये. बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी के सदस्यों की योग्यता व अनुभव की समीक्षा कर, आवश्यकतानुसार कमेटी का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है