चोरी करते आया फुटेज अब दुकानदार को धमका रहे आरोपी

Now the accused are threatening the shopkeeper

By ANKIT | August 10, 2025 9:08 PM

:: थाने पहुंचा मामला तो थानेदार ने कहा- मोहल्ला छोड़कर चले जाओ, आरोपी ठीक आदमी नहीं है

मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक इलाके में दुकान के गल्ला से पैसा निकालते सीसीटीवी में फुटेज कैद होने के बाद दुकानदार ने आरोपित को पकड़ लिया. जब आरोपित को इसकी जानकारी दी और कहा कि पैसा वापस करे तो उसने दुकानदार को धमकी दी. कहा कि परिवार को बर्बाद कर देंगे. पीड़ित दुकानदार अपनी पत्नी के साथ रविवार को थाने पहुंचा. थानाध्यक्ष से शिकायत की. कहा कि उसके डर से बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. वह एक मंदिर से भी जुड़ा है. थानाध्यक्ष ने आरोपी पर कार्रवाई करने की जगह पीड़ित को कहा कि माेहल्ला छोड़कर चले जाओ. आरोपी ठीक आदमी नहीं है. इसपर पीड़ित ने कहा कि जब उसके पास साक्ष्य है तो वह पैसा क्यों नहीं दे रहा है. थानेदार ने समझाया कि वह जितना पैसा दे रहा है ले लो. देर शाम तक पीड़ित थाने पर बैठा रहा. इधर, थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी को बुलाकर उससे बांड भरवाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है