अब जोन के हिसाब से होगी विज्ञापन से राजस्व वसूली, निगम की आय बढ़ेगी

अब जोन के हिसाब से होगी विज्ञापन से राजस्व वसूली, निगम की आय बढ़ेगी

By Devesh Kumar | August 16, 2025 8:30 PM

::: पांच से सात खंडों में नगर निगम क्षेत्र को बांटने की तैयारी, अभी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बंटा दस जोन में

::: आने वाले दिनो में पटना की तरह मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में भी तय होगा प्रशासनिक अंचल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम अब विज्ञापन से होने वाले राजस्व को बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए शहर को पांच से सात अलग-अलग जोन में बांटा जायेगा. सरकार की नई विज्ञापन नियमावली के तहत इन जोनों में बैनर, पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री लगाने से राजस्व की वसूली की जायेगी. नगर निगम को पिछले कई सालों से विज्ञापन से जितना राजस्व मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल पा रहा है. इस कारण निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है. इसी समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने नई विज्ञापन नियमावली लागू की है. अब शहर को जोन में बांटकर टेंडर निकाले जायेंगे. अलग-अलग एजेंसियों को टेंडर मिलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे निगम के खाते में अधिक राजस्व जमा होगा. यह नया प्रस्ताव सशक्त स्थायी समिति और नगर निगम बोर्ड के सामने रखा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इस नई व्यवस्था को लागू किया जायेगा. अधिकारियों का मानना है कि यह कदम न केवल राजस्व बढ़ायेगा, बल्कि शहर में विज्ञापनों के लगने को भी व्यवस्थित करेगा.

समझे कैसे काम करेगा यह सिस्टम

जोन में विभाजन: पूरे नगर निगम क्षेत्र को पाँच से सात जोन में बांटा जायेगा.

टेंडर प्रक्रिया: प्रत्येक जोन के लिए अलग से टेंडर जारी किए जायेंगे.

राजस्व वसूली: टेंडर लेने वाली एजेंसियां अपने जोन में लगे विज्ञापनों से राजस्व इकट्ठा करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है