Muzaffarpur : गायब राजमिस्त्री का 11 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

Muzaffarpur : गायब राजमिस्त्री का 11 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

By ABHAY KUMAR | September 20, 2025 1:00 AM

औराई. थाना क्षेत्र की घनश्यामपुर पंचायत के पररी टोले में काम कर रहा राजमिस्त्री बीते नौ सितंबर से गायब है़ मजदूर कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी रघु राम था है़ मजदूर की मां रामरती देवी ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि गांव के अवधेश सिंह द्वारा उसे राजमिस्त्री में काम करने के लिए बुलाया गया था़ 9 सितंबर की रात 10 बजे जब परिजनों ने बात करनी चाही तो बात नहीं हुई़ कहा गया है कि दूसरी बार बात हुई तो हेलो कह कर काट दिया गया़ उसी दिन से खोजबीन जारी है़ कहीं पता नहीं चल रहा है. मजदूर की मां ने अपहरण कर अनहोनी की आशंका जताई है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि घटना में कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया़ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा है, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है