अब मनमानी नहीं : जंक्शन पर पार्किंग में इलेक्ट्रॉनिक रसीद अनिवार्य
अब मनमानी नहीं : जंक्शन पर पार्किंग में इलेक्ट्रॉनिक रसीद अनिवार्य
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के पार्किंग एरिया में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की प्रिंट रसीद ही जारी करना होगा. जिस पर वाहनों के एंट्री का टाइम अंकित रहेगा. हाल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बजाय सादी और छपी हुई पर्चियों का इस्तेमाल हो रहा था. जिस मामले में यात्रियों द्वारा मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू हो गयी है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद समस्तीपुर की सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के नॉर्थ साइड पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान न सिर्फ पार्किंग संचालक को फटकार लगी, बल्कि मौके पर मौजूद कॉमर्शियल और अन्य विभागों के रेल अधिकारी भी डीसीएम के गुस्से का शिकार बने. डीसीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर फिर से ऐसी शिकायत मिली तो अनुबंध तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. पार्किंग में चल रही अवैध वसूली का मामला तब हुआ जब एक यात्री ने मनमाने शुल्क की रसीद की तस्वीर ””””””””एक्स”””””””” सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. यह शिकायत सीधे रेल मंत्रालय और रेलवे के आला अधिकारियों तक पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम समस्तीपुर ने तत्काल जांच का आदेश दिया. इसके साथ ही सीनियर डीसीएम ने पार्सल, लीज, स्कैनर सभी जगहों पर जांच की, वहीं आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसीएम विश्वजित कुमार, स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीसीआइ नीरज पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
