एलएस कॉलेज : नहीं चलेगा बहाना, करनी पड़ेगी क्लास

एलएस कॉलेज में पीजी के नये छात्रों के लिए स्वागत सह इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने गौरवशाली इतिहास व शैक्षणिक परंपराओं से अवगत कराया.

By Navendu Shehar Pandey | April 2, 2025 9:20 PM

-बगैर वैध कारण अनुपस्थित हुए तो रद्द होगा नामांकन

मुजफ्फरपुर.

एलएस कॉलेज में पीजी के नये छात्रों के लिए स्वागत सह इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने गौरवशाली इतिहास व शैक्षणिक परंपराओं से अवगत कराया. छात्रों को नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी. कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता बतायी. कहा-जो छात्र बिना वैध कारण के कक्षाओं से अनुपस्थित रहते हैं, उनका नामांकन रद्द होगा.

यह कार्यक्रम पीजी जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व भौतिकी विभाग की ओर से आयोजित हुआ. इसमें अधीक्षण अभियंता पमित शाही, गणेश कुमार, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो सुरेंद्र राय, प्रो राजेंद्र, प्रो संगम, प्रो एनएन मिश्रा, डॉ रीमा, डॉ सीमा, डॉ बिपिन, डॉ पूनम, डॉ नवीन, सुजीत, ऋषि सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है