ब्रह्मपुरा राहुल नगर रोड नंबर 11 की स्थिति नारकीय, लोग हो रहे परेशान

Rahul Nagar Road No. 11 is hellish, people are getting troubled

By SANJAY KUMAR | May 27, 2025 8:04 PM

::: मॉनसून से पहले ही बदहाल रोड नंबर 11, निकासी के अभाव में जीना मुश्किल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड नंबर 02 स्थित ब्रह्मपुरा राहुल नगर रोड नंबर 11 के निवासियों का जीवन इन दिनों नरक बन गया है. मॉनसून की दस्तक देने से पहले ही मोहल्ले की मुख्य सड़क पर कीचड़ और पानी का जमावड़ा लगा हुआ है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें हर रोज इसी गंदे पानी और कीचड़ से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है. गंदे पानी से होकर गुजरने के कारण बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़क की यह बदहाली बरसात के दिनों में और भी गंभीर रूप ले लेगी, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो सकता है. मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम से तत्काल इस समस्या का समाधान करने और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें और बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेज सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है