जिले में 8:30 रात से 12 बजे तक होगा नाइट ब्लड सर्वे

जिले में 8:30 रात से 12 बजे तक होगा नाइट ब्लड सर्वे

By Prabhat Kumar | December 26, 2025 7:35 PM

मुजफ्फरपुर. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित होगा. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत चयनित दो-दो गांवों में रात्रि रक्त सैंपल सर्वे किया जाएगा. प्रत्येक चयनित स्थल पर 100 लोगों के रक्त नमूने लिए जाएंगे, ताकि फाइलेरिया परजीवी की पहचान की जा सके. यह सर्वे रात्रि के समय किया जाएगा, क्योंकि फाइलेरिया परजीवी रात में ही रक्त में सक्रिय होता है. नाइट ब्लड सर्वे अभियान संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) प्रभारियों की देखरेख में संचालित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में संभावित फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए रात्रि 8.30 बजे से 12.00 बजे तक रक्त संग्रह किया जाएगा. इसमें 20 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाओं के रक्त नमूने लिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है