सड़क शिलान्यास व सरकारी योजनाओं की जानकारी
सड़क शिलान्यास व सरकारी योजनाओं की जानकारी
औराई. प्रखंड में गुरुवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में केंद्र व बिहार की एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. स्थानीय विधायक रामसूरत कुमार ने कहा कि आजादी के बाद बिहार में एनडीए ने जनहित में सर्वाधिक कार्य किए. उन्होंने पितौझिया एनएच 77 से भिखारी सहनी के घर, पितौझिया से हरपुर, शाहपुर मोड से डकरमा, और डकरमा से एनएच 77 तक सड़कों का शिलान्यास किया. रामपुर सगहरी और बैंगना गांव में भाजपा के प्रवासी महिला कार्यक्रम में काजल प्रधान ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, 33% महिला आरक्षण, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, लखपति दीदी, जीविका समूह, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदन योजना, आशा-ममता दीदी के मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी व रोजगार योजना की जानकारी दी. ये योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती हैं. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, रौशन शर्मा, कमलेश सहनी, हरिओम कुमार, संजय गुप्ता, संतोष पासवान, राज कुमार साह, सतीश गुड्डू, अर्चना ठाकुर, संजय मानव, वरुण कुमार, नवीन कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
