नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By ABHAY KUMAR | August 6, 2025 1:28 AM

प्रतिनिधि, बोचहां

थाना क्षेत्र के सलहा गांव में एक नवविवाहित की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. इसके बाद पहुंचे परिजन की सूचना पर आयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ मृतका की पहचान संजीव पासवान की पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका की चाची अनिता देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि काजल को उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. उसके बाद वह पहुंचे, तो देखा कि काजल का शव घर में पड़ा हुआ है और उसके ससुराल के लोग फरार हैं. उसने ससुराल वालों पर उसे दहेज लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है