दशकों पुराने दस्तावेज को सुरक्षित रखने को बनेंगे नये रिकॉर्ड रूम

New record rooms will be built

By Devesh Kumar | April 10, 2025 9:35 PM

मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण के बाद डीएम ने दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश

वर्तमान पीढ़ी की सुविधा का ख्याल रखते हुए पुश्तैनी दस्तावेजों को सीतामढ़ी, वैशाली व शिवहर भेजने का आदेश दिया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जमीन-जायदाद से जुड़े दशकों पुराने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सहेजने की दिशा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक बड़ा कदम उठाया है. मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस के पुराने रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए एक नये और आधुनिक रिकॉर्ड रूम के निर्माण का आदेश दिया गया है. इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. हाल ही में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण किया था, जिसके दौरान उन्होंने पुराने और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी. इसी क्रम में उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने एक और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में वर्षों से रखे सीतामढ़ी, वैशाली जैसे आसपास के जिलों के रजिस्टर्ड डीड को अब संबंधित जिलों के अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल वापस भेजने का आदेश दिया गया है. यह जिम्मेदारी जिला अवर निबंधक मनीष कुमार को सौंपी गयी है. जिलाधिकारी ने पुराने डीड को संरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिये हैं. उनका मानना है कि यह कदम वर्तमान पीढ़ी को अपनी पुश्तैनी जमीन-जायदाद से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की खोजबीन करने में आसानी और सुविधा प्रदान करेगा. नये रिकॉर्ड रूम के बनने से पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से रखा जा सकेगा, जिससे उनके खराब होने का खतरा भी कम हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है