करीब 20 प्रतिशत वाहन मालिकों ने नहीं जमा किया लॉगबुक
Nearly 20 percent of vehicle owners
– दो से तीन दिनों के भीतर वाहन मालिक जमा कराये लॉगबुक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव में उपयोग किए गए वाहनों के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जिले में जारी है, लेकिन बड़ी संख्या में वाहन मालिकों द्वारा जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराने से भुगतान कार्य प्रभावित हो रहा है. अब तक 20 प्रतिशत से अधिक वाहन मालिकों ने न तो अपने वाहनों का लॉगबुक जमा किया है और न ही बैंक अकाउंट से जुड़ी अनिवार्य डिटेल वाहन कोषांग में सौंपी है. वाहन कोषांग में तैनात प्रतिनियुक्त कर्मियों ने चयनित विधानसभा क्षेत्रों के वाहन मालिकों को फोन कर जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, लेकिन कई वाहन मालिक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इससे ऑनलाइन एंट्री और अंतिम भुगतान प्रक्रिया बाधित हो रही है. कर्मियों द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग के ऑपरेटर विवरणों को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि दो–तीन दिनों के भीतर अपना लॉगबुक और बैंक डिटेल जिला वाहन कोषांग में जमा कराएं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि भुगतान सीधे वाहन मालिकों के बैंक खाते में ही किया जाएगा. जो वाहन मालिक आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनकी रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी. वर्तमान में कोषांग के कर्मी वाहनों को मिले ईंधन, अग्रिम खुराकी व किराया मद की शेष राशि का मिलान कर रहे हैं. जिन वाहन मालिकों का पूरा विवरण उपलब्ध हो चुका है, उनके मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
