एनडीए का आज नगर विधान सभा में कार्यकर्ता महासम्मेलन

NDA workers' convention in city assembly today

By Prabhat Kumar | September 11, 2025 9:04 PM

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का शुक्रवार को मुजफ्फरपुर विधानसभा में कार्यकर्ता महासम्मेलन होगा. यह सम्मेलन क्लब मैदान में होगा, जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे .पूर्वी ज़िलाध्यक्ष विवेक कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे, जिनमें डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद, संतोष मांझी, और नीरज कुमार जैसे दिग्गज शामिल हैं. यह महासम्मेलन आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है