मीनापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया मुख्य मार्ग जाम

मीनापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया मुख्य मार्ग जाम

By PRASHANT KUMAR | September 4, 2025 10:06 PM

मीनापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सुबह से दोपहर 12 बजे तक प्रखंड मुख्यालय के सामने मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को जाने दिया गया, जबकि प्रखंड मुख्यालय, मीनापुर चौक, सिवाईपट्टी, और बनघारा में बंदी का व्यापक असर दिखा. धरना दे रहे नेताओं ने इस टिप्पणी को विपक्ष की विकृत मानसिकता बताया और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर भाजपा नेता अजय कुशवाहा, जदयू नेता मनोज कुमार किसान, पंकज किशोर पप्पू, और भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋतुराज कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है