विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की प्रेसवाार्ता

National President of Vikas Swaraj Party

By SANJAY KUMAR | June 9, 2025 8:34 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विकसशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा और बिहार सरकार पर निषाद समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाया. मुकेश निषाद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया कि यदि वह मछुआरा समुदाय के हितैषी हैं, तो परंपरागत मछुआरों की सूची सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही. उन्होंने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि मछुआरा संगठनों में कुशवाहा, कायस्थ और राजपूत समुदाय के लोग भी निदेशक पदों पर हैं, जिससे समुदाय की स्पष्ट सूची का अभाव झलकता है. मुकेश निषाद ने मल्लाह और निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने, मछुआरा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने, मल्लाह जाति को 14 वर्गों में बांटने के बजाय एकजुट करने की मांग रखी. उन्होंने गुर्जर और किसान आंदोलनों का हवाला देते हुये निषाद समुदाय की मांगों को अनसुना करने पर सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के करीब आने पर ही समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करती है और ठोस कदम उठाने के बजाय केवल दिखावटी सम्मेलन आयोजित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है