Muzaffarpur Newsबैठक में बदला यूनियन का नाम

प्रस्ताव पारित कर यूनियन का नाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन कर दिया गया. इसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण बिहार क्षेत्र में होगा.

By Navendu Shehar Pandey | April 16, 2025 6:38 PM

-उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन नये नाम से जानिये

Muzaffarpur

News

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन की आम बैठक आमगोला स्थित बैंक्वेट सभागार में हुई. प्रस्ताव पारित कर यूनियन का नाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन कर दिया गया. इसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण बिहार क्षेत्र में होगा. बैठक में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के रिटायरीज भी शामिल हुए. इसमें ध्रुव प्रसाद नागबंशी, संजय गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, रामाकांत प्रसाद, सुनील शर्मा आदि ने भाग लिया.

गणना में काफी विसंगति मिली

ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डीएन त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण बैंक रिटायरीज को पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट के बकाये का भुगतान तो हो गया है. पर, उनकी गणना में काफी विसंगति मिली.निराकरण की मांग प्रबंधन से की गयी है. इस क्रम में प्रबंधन से यह भी मांग की गयी कि प्रत्येक रिटायरीज को पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट गणना शीट उपलब्ध कराया जाये. मांग पूरी होने तक प्रबंधन से हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है