Muzaffarpur : नालंदा के पंचायत रोजगार सेवक की सरैया में हार्ट अटैक से मौत
Muzaffarpur : नालंदा के पंचायत रोजगार सेवक की सरैया में हार्ट अटैक से मौत
आवास से पैदल जा रहे थे कार्यालय, समीप पहुंच कर अचानक गिर गये कर्मी ले गये अस्पताल, ठंड के कारण मौत होने की आशंका एक सप्ताह पहले दादी की हो गयी थी मौत, नालंदा के थे निवासी प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड में मनरेगा विभाग में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक विक्रम कुमार भारती (40) की ड्यूटी जाने के क्रम में प्रखंड कार्यालय के समीप हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. आसपास के दुकानदारों ने आनन-फानन में सीएचसी सरैया ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही़ वे नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के खोजाचक गांव के निवासी थे़ सहकर्मियों ने बताया कि श्री भारती प्रखंड की चकना और रेवा बसंतपुर उत्तरी पंचायत में कार्यरत थे. विगत दो दिनों की छुट्टी के बाद अपने पैतृक घर नालंदा से सोमवार को सरैया पहुंचे थे. अपने सरैया स्थित आवास से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे पैदल प्रखंड कार्यालय जा रहे थे़ इसी दौरान कार्यालय के समीप अचानक गिर गये. दुकानदारों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पीआरएस की अत्यधिक ठंड से हृदय गति रुकने से निधन होने की आशंका जतायी जा रही है. सहकर्मियों ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व पीआरएस की दादी की मौत हो गयी थी. पीआरएस के परिवार में दो छोटी-छोटी बच्ची है. मौके के बाद पीओ हंसराज कुमार अपने सहयोगियों के साथ शव लेकर नालंदा के लिए निकल पड़े. उनकी मौत पर पीओ हंसराज कुमार, चकना की मुखिया बबली देवी, सोनू शाही, प्रशांत कुमार, चुनचुन कुमार, अमित कुमार, गोलू कुमार सहित अन्य सहकर्मियों ने गहरा दुख प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
