सुबह में सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े इलाकों में चार घंटे गुल रही बिजली
सुबह में सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े इलाकों में चार घंटे गुल रही बिजली
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रविवार की सुबह में करीब चार घंटे तक सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े दो दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली गायब रही. इस कारण रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. छुट्टी के दिन लोग घर की पूरी सफाई, कपड़ा धुलने आदि का काम करते हैं. हालांकि बिजली बंद की सूचना बिजली कंपनी ने पूर्व में ही दी थी. सिकंदरपुर पीएसएस के यार्ड में मेंटेनेंस के काम को लेकर सिकंदरपुर पीएसएस की बिजली सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी, लेकिन बिजली आपूर्ति दो बजे के आसपास सामान्य हुई. इस कारण पीएसएस से जुड़े सिकंदरपुर, करबला रोड, अखाडाघाट रोड, बालूघाट, पंकज मार्केट, एफसीआइ गोदाम गली, गरीबस्थान रोड, प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड सहित चार दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी रही.दो घंटे बंद रहेगी रेवा फीडर की बिजली
सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक माड़ीपुर पावर सब स्टेशन के 11 केवी रेवा फीडर की बिजली मेंटेनेंस के काम का लेकर बंद रहेगी. इस कारण माड़ीपुर ओवरब्रिज, उर्मिला होटल के पास, इमलीचट्टी, जूरन छपरा रोड नंबर 1,2,3 और 4, जूरन छपरा मुख्य सड़क और महेश बाबू चौक आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
