वालीबाॅल में मुजफ्फरपुर टीम ने पश्चिमी चंपारण को हराया

Muzaffarpur team defeated West Champaran in volleyball.

By KUMAR GAURAV | October 15, 2025 8:33 PM

डी-18

प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला प्रशासन ने प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू करायी.उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन व डीएसओ राजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बच्चों के विकास में बहुत सहायक होता है. पहले दिन छह जिलों के 1600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार ने किया. हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील व धीरज, शिक्षक रामकुमार राय, मनोज, मुकेश, समरेश, अंकुश, लाल बाबू सिंह, राजीव, मिथिलेश शर्मा, मिथिलेश, भानु प्रिया मौजूद रहे.

कुछ इस तरह रहा परिणाम :

फुटबॉल बालक अंडर-14 में पं चंपारण जीता

वालीबाॅल बालिका अंडर-14 वर्ग में मुजफ्फरपुर टीम ने पश्चिमी चंपारण को 2-1 से, बालक अंडर-14 वर्ग में मुजफ्फरपुर ने पूर्वी चंपारण को 2-0 से, फुटबॉल बालक अंडर-14 वर्ग में पश्चिमी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को हरा दिया. बालिका अंडर-14 वर्ग में पश्चिमी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को, हैंडबॉल बालिका अंडर- 14 वर्ग में पश्चिम चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 7-1 से, बालिका अंडर-17 वर्ग में पश्चिम चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 6-2 से, बालिका अंडर-19 वर्ग में पूर्वी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 5-2 से हराया.

टेबल टेनिस में वत्सल रहे अव्वल

टेबल टेनिस बालक अंडर-14 वर्ग में प्रथम मुजफ्फरपुर के वत्सल दागा, द्वितीय मुजफ्फरपुर के आर्यन, तृतीय मुजफ्फरपुर के अब्दुल रजा गौसी व अमान अली, बालिका अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान मुजफ्फरपुर की आसना सावनी, द्वितीय मुजफ्फरपुर की तेजस्वी तेजश्री, तृतीय स्थान सीतामढ़ी की प्रियांशु कुमारी व मुजफ्फरपुर की श्रेया, बैडमिंटन अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मुजफ्फरपुर की शांभवी शर्मा, द्वितीय आराध्या कौशिक, तृतीय नीलाक्षी ठाकुर ने प्राप्त किया. खो-खो अंडर-14 बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 4-1 से, अंडर-14 बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर ने पश्चिमी चंपारण को 6-2 से हराकर विजेता बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है