मुजफ्फरपुर पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के एक शातिर को दबोचा, दो फरार… 50 पुड़िया स्मैक बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के एक शातिर को 50 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई मिठनपुरा थाने की पुलिस ने की है. हालांकि इस दौरान दो शातिर फरार होने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2022 11:27 PM

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बैंक में रेकी करते कोढ़ा गिरोह के एक शातिर को प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रियांशु की गिरफ्तारी के बाद बैंक के बाहर बाइक लेकर खड़े उसके गिरोह के दो शातिर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने प्रियांशु के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 50 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस प्रियांशु की निशानदेही पर उसके फरार दो शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी छापेमारी की. लेकिन दोनों फरार मिले.

एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज किया गया

मामले को लेकर मंगलवार को थाने में गिरफ्तार शातिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इसके आधार पर आरोपी युवक को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रियांशु ने काफी गुमराह किया. पहले वह बताया कि कटिहार जिले के कोढ़ा से तीन दोस्त बस पकड़ कर मुजफ्फरपुर आये थे.

बैंक की रेकी कर रहे था शातिर 

यहां, जुब्बा सहनी पार्क के समीप बैंक से रुपया निकालने वाले का रेकी कर रहे थे. लेकिन,पुलिस ने उसको पकड़ लिया. वहीं, उसका दो साथी फार हो गया. लेकिन, पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसके दोनों साथी बाइक सवार थे. पुलिस के पहुंचते ही दोनों मौके से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version