मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, बजट पर होगी चर्चा
Muzaffarpur Municipal Corporation Board meeting today
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की मीटिंग 29 मार्च यानी शनिवार को होगी. टाउन हॉल में मीटिंग होगी. सशक्त स्थायी समिति से स्वीकृत बजट पर निगम बोर्ड में चर्चा होगी. बैठक में शहर के विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित किया जायेगा. इसमें सड़कों, नालों, सफाई, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए धनराशि निर्धारित की जायेगी. शहर के विकास के लिए नई योजनाओं पर भी विचार किया जायेगा. इसमें शहरी यातायात, पार्किंग, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शामिल किया जा सकता है. नगर निगम के राजस्व संग्रह को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा. इसमें कर वसूली, विज्ञापन शुल्क और अन्य स्रोतों से आय बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होगी. यह निगम बोर्ड की विशेष मीटिंग है. इसलिए, बजट छोड़ किसी भी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
