Muzaffarpur News: सकरा और कांटी में हाईवे लूटकांड का खुलासा, सात कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

Muzaffarpur News: ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के भटही गांव में 21 अप्रैल को हुई लूटकांड के चार आरोपियों को सकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी सूरज कुमार, सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपक देहाती, सकरा थाना के भटंडी निवासी सन्नी कुमार और मड़वन थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मनखुश कुमार के रूप में की गई है.

By Paritosh Shahi | May 2, 2025 9:06 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा और कांटी थाना क्षेत्रों में सक्रिय सात कुख्यात हाईवे लुटेरों को पुलिस ने दबोचा है. इस कार्रवाई को अंजाम विशेष टीम ने डीएसपी पश्चिमी टू सुचित्रा कुमारी और डीएसपी पूर्वी टू मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया. पुलिस की यह कामयाबी हाईवे पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने की दिशा में बड़ी मानी जा रही है. इन चारों पर आरोप है कि इन्होंने हथियार के बल पर बाइक सवार होकर लोन रिकवरी एजेंट मंटू कुमार से 55,750 रुपये लूट लिए थे.

स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

घटना के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी. टीम ने वैज्ञानिक तकनीकों और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम के साथ-साथ एक बैग, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेकबुक और एक डायरी भी बरामद की है.

वहीं दूसरी ओर, कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में फाइनेंस कंपनी के कर्मी उज्जवल कुमार से 42 हजार रुपये लूट के मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान सिराज कुमार, विकास कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई है. सभी आरोपी मधुबन गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले ग्रामीण एसपी

पुलिस ने इस लूट में उपयोग की गई एक बाइक के साथ-साथ आरोपियों से एक अन्य बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी सिराज कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. वह वर्ष 2024 में कांटी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी रह चुका है.

पुलिस ने बताया कि इन दोनों लूटकांडों के पीछे एक सुनियोजित गिरोह काम कर रहा था, जिसे दबोच लिया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित घटनाओं में इनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि हाईवे पर अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट