Muzaffarpur: जल्दी बनेगा गोबरसही रेलवे ओवरब्रिज, शुरू हुई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के गोबरसही रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है. 0.8380 एकड़ जमीन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जमीन दर निर्धारण को कमेटी बनेगी और सामाजिक प्रभाव का आकलन जारी है. 

By Nishant Kumar | December 1, 2025 8:50 PM

Muzaffarpur Development News: मुजफ्फरपुर के गोबरसही रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. पुल निर्माण निगम ने भगवानपुर मौजा में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए निगम ने जिला भू-अर्जन कार्यालय (District Land Acquisition) को प्रोपोजल भेजा है. कुल 0.8380 एकड़ जमीन डुमरी रोड इलाके में ली जाएगी. 

जमीन की कीमत तय करने के लिए कमेटी बनेगी

जिला भू-अर्जन कार्यालय प्रस्ताव की जांच कर रहा है. इसके बाद जमीन की कीमत, उसकी किस्म और वर्ग तय करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. यह कमेटी MVR (मिनिमम वैल्यूएशन रेट) तय करेगी जिसके आधार पर जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा. 

सामाजिक प्रभाव और रिहैबिलिटेशन की जांच

भूमि अधिग्रहण से किसी परिवार पर असर पड़ रहा है या नहीं, इसका भी आकलन किया जा रहा है. अगर कोई परिवार प्रभावित होता है, तो उसे सरकार की ओर से पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) योजना का लाभ भी दिया जाएगा. 

Also read: ड्यूटी छोड़ घर चले गए डॉक्टर साहब, खतरे में पड़ी मरीजों की जान, परिजनों ने काटा बवाल 

NHAI की एनओसी का इंतजार

पुल निर्माण निगम ने NHAI से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह मंजूरी मिल जाएगी. प्रशासनिक स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन एनओसी न मिलने की वजह से काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोग जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं.