मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी की जीत

Muzaffarpur Football Academy wins

By KUMAR GAURAV | September 27, 2025 8:37 PM

डी-18

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी ने संघर्षपूर्ण मैच में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल को दो गोल से हरा दिया. मुजफ्फरपुर जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग के मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, सुनील सिंह, असगर हुसैन, सुरेश महतो, राकेश पासवान, मणिराज व अन्य खेलप्रेमियों की उपस्थिति में दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टीम के तनिष्क कुमार ने खेल के 33वें मिनट में गोल कर टीम को एक-शून्य की बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद सफलता खेल के 58 मिनट में मिली. मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के अर्जुन कुमार ने गोल किया. इससे बढ़त दो शून्य की हो गयी. निर्णायक विपिन कुमार, आमोद, दीपक, फोर्थ रेफरी इरशाद मालिक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है