विज्ञापन वसूली के लिए मुजफ्फरपुर शहर पांच जोन में बंटेगा, आज मिलेगी मंजूरी
Muzaffarpur city will be divided into five zones
::: लंबे समय बाद आज होगी सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
::: जोन एक में सबसे ज्यादा 15 वार्डों को किया गया है शामिल, बाकी जोन में 05-08 वार्ड शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर को आर्थिक और प्रशासनिक रूप से व्यवस्थित करने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है. बिहार सरकार के निर्देश पर अब शहर को जोन और अंचल में बांटा जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञापन से होने वाले राजस्व को बढ़ाना और प्रशासनिक व्यवस्था को सुगम बनाना है. नगर निगम ने विज्ञापन से होने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए शहर को पाँच जोन में विभाजित किया है. सबसे बड़ा जोन 01 है, जिसमें 15 वार्ड (11, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 34, 35, 36, 39, और 40) शामिल किये गये हैं. इस नये प्रस्ताव को शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. दरअसल, पिछले कई सालों से नगर निगम को विज्ञापन से जितना राजस्व मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल पा रहा है. इससे निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है. इसी समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने नई विज्ञापन नियमावली लागू की है. अब शहर को जोन में बांटकर विज्ञापन के टेंडर निकाले जायेंगे. अलग-अलग एजेंसियों को टेंडर मिलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे निगम के खाते में अधिक राजस्व जमा होगा.पटना की तर्ज पर प्रशासनिक अंचल
विज्ञापन के अलावा, शहर को प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी पटना की तरह अंचलों में बांटा जायेगा. यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए उठाया जा रहा है. वर्तमान में, शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इसे 10 जोन में बांटा गया है. यह नया प्रस्ताव न केवल राजस्व बढ़ायेगा, बल्कि शहर में विज्ञापनों को व्यवस्थित करने में भी मदद करेगा. सशक्त स्थायी समिति और नगर निगम बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद, इस नई व्यवस्था को जल्द ही लागू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
