मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 11 घंटे देरी से रवाना, यात्री हलकान
Muzaffarpur-Anand Vihar special left 11 hours late
मुजफ्फरपुर. गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के दो बार री-शिड्यूल होने से यात्रियों को शुक्रवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6:15 बजे के बजाय शाम 5 बजे के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना हुई, जिससे यात्रियों को लगभग 11 घंटे की देरी झेलनी पड़ी. यात्री कार्तिकेय सिंह और संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें ट्रेन के दो बार री-शिड्यूल होने के मैसेज प्राप्त हुए. सुबह से शाम तक इंतजार करने के कारण यात्रियों में काफी बेचैनी और नाराजगी देखी गयी. भीषण गर्मी और लंबे इंतजार ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी. यात्री लगातार ट्रेन की जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र पर भीड़ लगाए रहे, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
