Muzaffarpur : हत्या के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
Muzaffarpur : हत्या के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र की राजखंड उतरी पंचायत के बलिया निवासी मोबाइल मैकेनिक अर्जुन कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी औराई थाना क्षेत्र के शाही मीनापुर गांव निवासी बिट्टू शाही है़ आरोपी बिट्टू शाही पर ही अर्जुन के सीने में तीन गोलियां मारी थी़ं घटना में नाम आने बाद से ही वह फरार चल रहा था. वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी, जिससे तंग होकर उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. विदित हो कि अर्जुन की हत्या की सुपारी देने वाले उसके चचेरा भाई जितेंद्र ने एक लाख रुपये में शाही मीनापुर गांव निवासी बिट्टू शाही व उसके गुर्गे से बात की थी़ बिट्टू अपना काम 30 दिसम्बर को करके फरार हो गया था़ पुलिस को अर्जुन के चचेरे भाई जितेंद्र की भूमिका पर शक हुआ, जिस कारण पुलिस जितेंद्र को गिरफ्तार कर दो दिनों तक जांच करती रही़ इस दौरान जितेंद्र ने मामले का खुलासा कर सभी संलिप्त आरोपियों का नाम बता दिया. पुलिस घटना में शामिल जितेंद्र समेत चार आरोपियों को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है़ वहीं मुख्य आरोपी बिट्टू शाही पुलिस को चकमा देकर घर से फरार हो गया था. इस कारण उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
