मोतीपुर कोर्ट निर्माण : 5.89 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

मोतीपुर कोर्ट निर्माण : 5.89 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

By Prabhat Kumar | November 30, 2025 7:34 PM

रतनपुरा मौजा में 17 जमाबंदी धारकों की निजी भूमि का होगा अधिग्रहण मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर में ब हुप्रतीक्षित पश्चिमी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में तेजी आई है. अनुमंडलीय न्यायालय के लिए मोतीपुर प्रखंड के मौजा रतनपुरा में कुल 5.89 एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इस संबंध में मोतीपुर के अंचलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को विधिवत पत्र सौंपकर प्रगति की जानकारी दी है. पत्र में करीब 17 जमाबंदी धारकों के खाता, खेसरा (प्लॉट नंबर) और अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का विस्तृत ब्यौरा संलग्न किया गया है. जानकारी के अनुसार, रतनपुरा मौजा में भूमि के अधिग्रहण हेतु दरों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला अवर निबंधक ने गहन मूल्यांकन के बाद इन निर्धारित दरों की रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सौंप दी है. रिपोर्ट में जमीन के उपयोग के आधार पर वर्गीकृत दरें तय की गई हैं, जिसमें व्यावसायिक , आवासीय और कृषि भूमि के लिए अलग-अलग दरें शामिल हैं. यह सुनिश्चित करेगा कि भू-स्वामियों को उनकी भूमि के प्रकार के अनुरूप उचित मुआवजा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है