Muzaffarpur : सकरा में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत

Muzaffarpur : सकरा में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर केवल में शुक्रवार की शाम करेंट लगने से रतनपुर पिंकी देवी (30) एवं उसके पुत्र हंसराज (09) की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि महिला मिलन राय की पत्नी थी. घर में बल्ब जलाने के क्रम में उनका लड़का हंसराज को करेंट लग गया़ उसे बचाने उसकी मां पिंकी देवी गयी़ वह भी लोहे के चौखट में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आ गयी, जिससे मां-बेटे की मौत हो गयी. बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गयी़ इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है