5.10 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खाते में 56 करोड़ से ज़्यादा की राशि

More than 56 crores deposited in pensioners' accounts

By Prabhat Kumar | September 10, 2025 7:48 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत बुधवार को पेंशन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिले के 5,10,207 पेंशनधारियों के खातों में ₹56,92,07,800 की राशि सीधे ट्रांसफर की गई. सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के लाखों पेंशनधारियों के बैंक खातों में बढ़ी हुई पेंशन राशि का अंतरण किया. इस समारोह का सीधा प्रसारण मुजफ्फरपुर के समाहरणालय सभागार में किया गया, जहां जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पेंशनधारी भी उपस्थित थे. कुल मिलाकर, अगस्त माह की पेंशन के रूप में ₹56.92 करोड़ की राशि 5,10,207 लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई.

पेंशन में हुई ऐतिहासिक वृद्धि से लाभार्थियों में उत्साह

राज्य सरकार ने जून 2025 से पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 प्रतिमाह कर दिया है. इस महत्वपूर्ण निर्णय का उद्देश्य वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के जीवन में गरिमा और आत्मसम्मान को बढ़ाना है. बढ़ी हुई राशि से उन्हें दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी. जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए पेंशनधारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

योजनाओं के अनुसार वितरित राशि

इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राशि वितरित की गई.

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 2,11,573 लाभुकों को ₹23.93 करोड़

बिहार निःशक्तता पेंशन योजना: 24,776 लाभुकों को ₹2.75 करोड़

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 28,401 लाभुकों को ₹3.17 करोड़

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना (निःशक्तता): 3,311 लाभुकों को ₹36.45 लाख

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 36,833 लाभुकों को ₹4.10 करोड़

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 2,05,313 लाभुकों को ₹22.59 करोड़

बॉक्स

राज्य सरकार की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में आशा और आत्मनिर्भरता का संचार करेगी. पेंशन राशि में वृद्धि से वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को आर्थिक मजबूती के साथ -साथ सामाजिक सम्मान और सुरक्षित जीवन जीने में मदद मिलेगी. हमारा प्रयास है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचे. मैं सभी लाभुकों के सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.सुब्रत कुमार सेन, जिला पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है