मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पांच हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन

More than 5,000 online applications

By Prabhat Kumar | August 11, 2025 9:09 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, हटवाने या उसमें संशोधन कराने के लिए अब लोग ऑनलाइन माध्यम को प्राथमिकता दे रहे हैं. जिले में मतदाताओं की जागरूकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदनों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में, मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए 5 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह दर्शाता है कि लोग अब तकनीक का उपयोग कर रहे हैं और मतदाता बनने के लिए काफी सक्रिय हैं. चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन सुविधाओं ने इस प्रक्रिया को और भी सुगम बना दिया है. ऑनलाइन आवेदनों की यह बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि डिजिटल माध्यमों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और वे घर बैठे ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करना चाहते हैं.

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. इस प्रक्रिया के तहत, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर, 2025 को किया जाएगा. इस संबंध में जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्तको किया जा चुका है. अब मतदाता इस सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन कराने के लिए 1 सितंबर, तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त हुए सभी दावों और आपत्तियों का निपटान 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद, सभी संशोधनों के साथ 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

जो भी पात्र युवा या अन्य व्यक्ति अभी तक मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं करा पाए हैं, वे इन माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं:

अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भर सकते हैं.

प्रखंड कार्यालय या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में भौतिक रूप से आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के लिए voters.eci.gov.in पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है