स्नातक में डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन

More than 1.5 lakh students enrolled in graduation

By Vinay Kumar | September 19, 2025 7:41 PM

लगातार तीसरे साल नामांकन में बीआरएबीयू में आयी तेजी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में लगातार तीसरे साल डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्नातक में नामांकन लिया है. सत्र 25-29 में ऑन द स्पाॅट नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार काे पूरी हाे गयी. शाम तक एक लाख 50 हजार 300 छात्र-छात्राओं का डाटा अपलाेड हुआ था. विवि ने बताया कि आधी रात तक डाटा अपलाेड करने के लिए पाेर्टल खुला रहेगा. इससे संख्या और बढ़ेगी. इस सत्र की क्लास अगस्त के पहले सप्ताह से चल रही है. साथ ही ऑन स्पाॅट नामांकन की सुविधा भी दी गयी थी. राज्य के विश्वविद्यालयाें में चार वर्षीय स्नातक काेर्स सत्र 23-27 से लागू हुआ है. इसी सत्र से नामांकन भी बढ़ा है.इस साल अप्रैल से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी थी. यह करीब पांच महीने तक चली. हालांकि इस दाैरान विवि ने मेरिट लिस्ट जारी की, ताे करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन लिया. तमाम संबद्ध काॅलेजाें में सीटें खाली रह गयी. विवि ने तीसरी मेरिट लिस्ट का नामांकन पूरा हाेने के बाद से काॅलेजाें में नये सत्र की क्लास भी शुरू कर दी गयी. इसके बाद काॅलेजाें के अनुराेध पर ऑन द स्पाॅट नामांकन की सुविधा दी गयी. इसी बीच में दाे बार आवेदन में एडिट के साथ ही नये आवेदन के लिए भी पाेर्टल खुला. इसके लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया था. स्पाॅट नामांकन में करीब 60 हजार सीट भर गये. इस दाैरान कई संबद्ध काॅलेजाें की ओर से और सीटें बढ़ाने का अनुराेध किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है