राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक मामलों का कराये निबटारा
More cases should be settled in the National Lok Adalat
मुजफ्फरपुर . प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आलोक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक एडीआर भवन में हुई. इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुश्री जयश्री कुमारी मौजूद रही. बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और आगे की रणनीति तैयार की गयी. जिसमें सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक वादों के समाधान पर अभी से लग जाने के लिए कहा गया. सभी न्यायिक पदाधिकारियों को उपयुक्त वादों को चिह्नित करने, समय से नोटिस निर्गत करने, नोटिस ससमय तामिला कराने को कहा गया. साथ ही सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने न्यायालयों में प्रि – सिटिंग कराकर पक्षकारों को सुलह हेतु प्रेरित करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
