क्लोन एक्सप्रेस से कूदकर भाग रहा मोबाइल चोर गिरफ्तार
Mobile thief escaping by jumping from Clone Express arrested
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त अभियान में एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी चलती क्लोन एक्सप्रेस (02570) से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी सतर्क जवानों ने उसे धर दबोचा. घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है, जब क्लोन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी. ट्रेन के खुलने के बाद, उसमें यात्रा कर रहे यात्रियों ने शोर मचाया, शोर सुनकर, एक शख्स चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगा. पूछताछ के दौरान, पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार सहनी, जो मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से दो अलग-अलग कंपनियों के टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये है. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ की टीम में सुष्मिता कुमारी, अनिल कुमार चौधरी और श्वेता लोधी, जीआरपी के एएसआइ शशि भूषण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
