मिथिला एक्सप्रेस में मोबाइल चोर धराया, 55 हजार के फोन बरामद
मिथिला एक्सप्रेस में मोबाइल चोर धराया, 55 हजार के फोन बरामद
बैग बदलने की फिराक में था शातिर चोर, पहले भी जा चुका है जेल
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखते हुए आरपीएफ ने एक शातिर मोबाइल चोर को धर दबोचा है. इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन “सतर्क ” के तहत मिथिला एक्सप्रेस (13022) में एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा जांच कर रही टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर संदिग्ध गतिविधि देख राकेश साह नामक व्यक्ति को पकड़ा. तलाशी में उसके पास से विभिन्न कंपनियों के तीन टच स्क्रीन और की पैड मोबाइल तथा 2500 रुपये नकद बरामद हुये. पूछताछ में राकेश ने कबूल किया कि ये चोरी के मोबाइल हैं और वह बैग बदलकर भी चोरी करता है, जिसके जुर्म में वह पहले भी जेल जा चुका है. आरपीएफ उपनिरीक्षक सुष्मिता कुमारी ने बरामद मोबाइलों (अनुमानित कीमत 55 हजार रुपये) को जब्त कर आरोपी को जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरपीएफ की इस कार्रवाई से यात्रियों ने राहत महसूस की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
