जंक्शन पर चाकू के साथ मोबाइल चाेर गिरफ्तार

जंक्शन पर चाकू के साथ मोबाइल चाेर गिरफ्तार

By PRASHANT KUMAR | March 13, 2025 1:25 AM

मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर बुधवार को क्लोन एक्सप्रेस से भाग रहे मोबाइल चोर को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया. प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर दोपहर के समय गाड़ी सं- 02564 ( नयी दिल्ली– बरौनी क्लोन एक्सप्रेस ) प्लेस हुई. इस गाड़ी के एक कोच से संदिग्ध स्थिति में भागने के दौरान पकड़ा गया. जिसकी पहचान राजू साह, अतिसारगंज वैशाली रहने वाले के रूप में हुई. उसके पास से एक टचस्क्रीन मोबाइल के साथ चाकू बरामद हुआ. मामले में शिकायत दर्ज करने के साथ जीआरपी को सौंप दिया गया है. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, रीतेश कुमार, लालबाबू खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है