एमआइटी : टेक फेस्ट में दिखा तकनीक व सृजन का संगम

MIT: Tech Fest showcases

By Vinay Kumar | September 18, 2025 8:18 PM

तीन दिनों तक चलेगा फेस्ट, पहले दिन कई इवेंट हुए

दीपक 27

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी में तीन दिवसीय टेकफेस्ट का शुभारंभ हुआ. पहले दिन विभिन्न तकनीकी व रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की बड़ी भागीदारी रही. फ्रंट एंड फ्रीबर्ड्स के राउंड वन में 24 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें 80 प्रतिभागी थे. प्रतिभागियों ने वेब डेवलपमेंट से संबंधित अपनी प्रोग्रामिंग व डिजाइनिंग क्षमता दिखायी. इसमें नौ टीमों को दूसरे राउंड के लिए चुना है. सर्किट्रॉन के राउंड वन में इलेक्ट्रॉनिक्स व सर्किट डिजाइन के इस रोमांचक इवेंट में 33 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह राउंड भी बेहद प्रतिस्पर्धी रहा. यहां आठ टीमें दूसरे राउंड प्रैक्टिकल के लिए क्वालिफाइ कर चुकी हैं, जहां उन्हें अपनी व्यावहारिक समझ दिखानी होगी. सीस्मिक डिजाइन में डीसीइ दरभंगा, एमआइटी मुजफ्फरपुर और अन्य कॉलेजों सहित नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें भूकंप प्रतिरोधी संरचनाओं के मॉडल डिजाइन करने में अपनी इंजीनियरिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस इवेंट का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जायेगा. मैड फॉर कैड कंप्यूटर-एडेड डिजाइन के इस कार्यक्रम में 40 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 24 ने भाग लिया. इसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक और तकनीकी डिजाइन क्षमताओं को दिखाया. इनमें से 12 उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाई किया. वहीं हर्डल मैनिया में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. आर्मस्ट्रांग इवेंट में में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. यहां तकनीकी इवेंट्स के अलावा कल्चरल नाइट के साथ हुआ, यहां छात्रों ने अपनी कला व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया.

::::::::::::::::::::::::::::::

युवाओं को फ्लैगशिप योजना की दी जानकारी

मुजफ्फरपुर.

मेरा युवा भारत मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में एमआइटी परिसर में फ्लैगशिप योजनाओं के लिए कार्यशाला लगी. मेरा युवा भारत जिला की उपनिदेशक रश्मि सिंह ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कॉलेज के प्राचार्य मिथिलेश झा ने युवाओं के बीच इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे. वक्ता के रूप में उपस्थित विमला कुमारी, जिला समन्वयक (आयुष्मान भारत) ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व उसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राहुल रंजन ने आभा कार्ड अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़ी डिजिटल सेवाओं पर जानकारी दी. एलडीएम दिनेश प्रसाद सिंह ने फाइनेंशियल लिटरेसी विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया. 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष अभियान ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ की रूपरेखा भी युवाओं को बतायी गयी. कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल कुमार द्वारा किया गया. मौके पर प्रो विजय कुमार, माय भारत पटना के सहायक अनुभाग अधिकारी चंदेश्वर पांडेय, माय भारत मुजफ्फरपुर के युवा स्वयंसेवक, एमआइटी के छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है