Muzaffarpur : लापता युवक का नदी से शव बरामद, एनएच पर आगजनी
Muzaffarpur : लापता युवक का नदी से शव बरामद, एनएच पर आगजनी
प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के भटौना-कोदरिया कदाने नदी पुल के समीप से तीन दिन से लापता युवक का शव बुधवार को मिला. मृतक की पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के बसंत खरौना के महेश राय के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. आक्रोशित लोग युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. इससे मड़वन चौक पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ लोगों ने बताया कि नदी में शव फेंके जाने की सूचना पर आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व युवक के परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया. इसकी सूचना पर युवक के गांव के बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये और शव को लेकर एनएच-722 पर मड़वन चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर प्रदर्शन किया जाने लगा. आक्रोशित लोगों ने युवक (मृतक) को साथ ले जाने वाले तीनों युवकों पर हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए सभी को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे़ आगजनी व हंगामा से एनएच करीब तीन घंटे तक जाम रहा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. तीन और थानों की पुलिस को भी बुलाया समझाने गयी पुलिस से कई बार उलझने का प्रयास किया़ इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण देख जैतपुर, सरैया, पानापुर थाने को भी बुला लिया गया. बाद में सरैया एसडीपीओ गरिमा पहुंची और परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद सुबह 10 बजे से लगा जाम दोपहर एक बजे खत्म हुआ. मुखिया विकास सिंह, शिवपूजन सहनी, मुखिया अवधेश कुमार, पूर्व प्रमुख मो मोहसिन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की पहल जाम समाप्त कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की. करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव देखने से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. कॉल डिटेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. वहीं सड़क जाम करने वाले लोगों की पहचान कर उन पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्री पैदल ही सामान लेकर जाते देखे गये. कैमरा वाले को छोड़ने की बात कह ले गये थे घर से बुलाकर जानकारी हो कि 23 नवंबर की रात दीपक (मृतक) को उसके तीन साथी कैमरा वालों को छोड़ने की बात कहकर घर से बुलाकर ले गये थे. चारों युवक एक ही स्प्लेंडर बाइक से निकले थे. भटौना में पुलिस की गाड़ी देख सभी बाइक छोड़कर भागने लगे. मौके से पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया. वहीं तीनों युवक अपने घर लौट आये़ लेकिन दीपक नहीं लौटा. परिजनों ने रातभर खोजबीन की़ लेकिन पता नहीं चला. अगले दिन भटौना नदी के बांध के पास से दीपक का जूता बरामद हुआ. परिजनों ने नदी के आसपास तलाश की, फिर भी पता नहीं चला. उसके बाद दीपक के पिता ने करजा थाने में बसंत खरौना के अभिषेक कुमार, अंकित तथा करजा थाना क्षेत्र के मकदूमपुर कोदरिया निवासी गुड्डू कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी तीनों युवक घर छोड़कर फरार है. जब्त बाइक भी चोरी की लग रही है. बाइक के इंजन व चेचिस नंबर को खरोंच दिया गया है. बाइक का भी सत्यापन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
