Muzaffarpur : सातवीं के छात्र को बदमाशों ने पेट में घोंपा चाकू
Muzaffarpur : सातवीं के छात्र को बदमाशों ने पेट में घोंपा चाकू
औराई. प्रखंड के मध्य विद्यालय, औराई उर्दू के प्रांगण में शनिवार की दोपहर एक विद्यालय में पढ़ रहे सातवीं के छात्र मो. अल्लाम को बदमाशों ने पेट में चाकू घोंप दिया़ आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां उसका इलाज किया गया. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर बताया गया है. पीड़ित बच्चे की मां व मकसूदपुर गांव निवासी सोफिया प्रवीण ने थाने में आवेदन देकर स्कूल अवधि में नशेड़ियों द्वारा बच्चे से पैसा मांगने और नहीं देने पर चाकू घोंप कर जख्मी करने की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं विद्यालय प्रधान सोहेल अहमद आरजू ने बताया कि पीड़ित बच्चा विद्यालय का है़ लेकिन वह आज विद्यालय में उपस्थित नहीं था. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है़ आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
