मीनापुर में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों को मारी गोली

मीनापुर थाना क्षेत्र का नेउरा बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सामने शनिवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र का नेउरा बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सामने शनिवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गयी. इस दौरान किराना दुकान में दो बाइक पर लूटपाट करने आये बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी़ घायलों को निजी नर्सिंग होम से पटना रेफर कर दिया गया़ घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है़ बताया गया कि लूटपाट में विफल होने पर बदमाशों ने पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर, किराना व्यवसायी नंदलाल साह व उनके पुत्र नीरज कुमार को गाेली मारी है. विजय प्रभाकर को सिर में, नंदलाल साह को पेट के बांया भाग में और नीरज कुमार को कलेजे में गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाश दो पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे थे. इसके बाद पहले किराना दुकान पर मौजूद नंदलाल साह पर गोली चला ली. आवाज सुनकर घर से बाहर निकले पुत्र नीरज कुमार पर भी फायरिंग कर दी गयी. इसके बाद चाय दुकान पर बैठे पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर दौड़ कर बचाने पहुंचे तो उनके पहुंचते ही उन पर भी बदमाशों ने गोली चला दी. तीनों को एसकेएमसीएच में उपचार के बाद बैरिया के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया़ घटना की सूचना पर एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और कार्रवाई के निर्देश दिये़ मीनापुर थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने दलबल के साथ अस्पताल पहु़ंच कर स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है