Muzaffarpur : किसान के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे
Muzaffarpur : किसान के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे
प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भसौन गांव स्थित किसान संतोष कुमार सिंह के घर पर बदमाशों ने मंगलवार की रात फायरिंग कर दी, जिसमें किसान बाल-बाल बच गये. गोली चलने की आवाज सुन कर लोग जुट गये. इससे पहले सभी बदमाश बाइक से पश्चिम दक्षिण की ओर फरार हो गये. अंधेरा होने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी. घटना की सूचना पर पहुंचे बरियारपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा़ घटना के बाद गांव में दहशत है. किसान संतोष सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती रात अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान दो बाइक से पांच युवक उनके दरवाजे के निकट पहुंचे और संतोष चाचा बोल कर आवाज दी. खुद को ट्रैक्टर का चालक बताया और खेत जुताई का पैसा लेने आने की बात कही. जबकि खेत जुताई का कोई पैसा बकाया नहीं होने पर किसान को शक हुआ, तो उसने पहले खिड़की खोला़ इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. तोड़ी की फसल नुकसान होने पर मारा थप्पड़ पीड़ित किसान ने पुलिस को बताया कि खेत में तोड़ी की फसल लगी है. उसमें बाइक से एक युवक जा रहा था. तोड़ी नुकसान होने पर आक्रोशित होकर किसान ने बाइक सवार को एक थप्पड़ मार दिया था. किसान ने इसी कारण से फायरिंग की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
