स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चार बकरियां उड़ाईं, गांव में मचा हड़कंप

Miscreants in a Scorpio stole four goats

By SUMIT KUMAR | October 9, 2025 8:45 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी टर्मा में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक काली स्कॉर्पियो पर सवार बदमाश चार बकरियां चोरी कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी राजेश राम अपनी बकरियों को चरा रहे थे. तभी अचानक एक काली स्कॉर्पियो आकर रुकी और उसमें से कुछ अज्ञात युवक उतरे. देखते ही देखते उन्होंने बकरियों को गाड़ी में भरना शुरू कर दिया. जब राजेश राम ने शोर मचाया तो बदमाशों ने बकरियों को डिक्की में डालकर तेज रफ्तार से गाड़ी भगा दी. शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का पीछा भी किया, लेकिन वाहन इतनी तेज गति से भागा कि बदमाशों को पकड़ना संभव नहीं हो सका. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पीड़ित राजेश राम ने अहियापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानेदार कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है