तुर्की में बदमाशों ने एटीएम काट उड़ाये दो लाख कैश

तुर्की में बदमाशों ने एटीएम काट उड़ाये दो लाख कैश

By PRASHANT KUMAR | August 8, 2025 12:52 AM

:: स्कॉर्पियो से पहुंचे थे चार से पांच बदमाश

प्रतिनिधि, कुढ़नी

तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गौशाला रोड स्थित इंडिया वन (1) के एटीएम को बदमाशों ने तोड़ कर दो लाख तीन हजार दो सौ कैश की चोरी कर ली. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है. बदमाशों ने एटीएम के क्षतिग्रस्त पार्ट और बॉडी को बाहर फेंक दिया. एटीएम के कैश बॉक्स को लेकर फरार हो गये. गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर तुर्की थानाध्यक्ष राहुल रंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले बगल में लगे सीसीटीवी के कैमरे को ढंक दिया था. पुलिस ने उसी रोड के दूसरे सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें काले रंग की स्कार्पियो देर रात जा रही है.

पुलिस को आशंका है कि बदमाश स्कॉर्पियो से आये थे. पुलिस की सूचना पर एटीएम के जोनल मैनेजर सूरज कुमार दास पहुंचे. जोनल मैनेजर ने भी लूटे गए कैश की जांच की जिसमें दो लाख तीन हजार दो सौ कैश नहीं मिला. इसे लेकर जोनल मैनेजर ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. तुर्की प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल तत्वों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है